देहात ब्रेकिंग न्यूज आगरा ब्लाक अकोला के गांव मालपुरा में कोटेदार कर रहे हैं मनमानी
देहात ब्रेकिंग न्यूज
आगरा ब्लाक अकोला के गांव मालपुरा में कोटेदार कर रहे हैं मनमानी
एक यूनिट पर 2 किलो चावल आए हैं पर डेढ़ किलो चावल दे रहे हैं कोटेदार
ब्लॉक अकोला के गांव मलपुरा का कोटेदार ओम प्रकाश खुल के करता है मनमानी
लोगों का आरोप है की 2 किलो चावल की जगह पर डेढ़ किलो चावल दे रहा है कोटेदार
गरीबों के हक को खा रहा है कोटेदार ओम प्रकाश
लॉकडाउन में लोग पेट पाल रहे हैं इधर कोटेदार गरीबों के हक का खा रहे हैं राशन
अब देखने वाली बात है कि योगी सरकार ऐसे कोटेदारों पर क्या कार्रवाई करती है।