राजनैतिक रैलियों में ऐसा देखने को मिल रहा है जैसे कोरोना नामक बीमारी कभी इस देश में थी ही नहीं

आगरा ब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक पार्टियों की राजनैतिक रैलियों में ऐसा देखने को मिल रहा है जैसे कोरोना नामक बीमारी कभी इस देश में थी ही नहीं आगरा प्रशासन की दोहरी नीति आम आदमी को मरने पर बी सिर्फ 20 आदमियों की परमिशन और राजनैतिक पार्टियों की रैली में हजारों आदमी की परमिशन यह दोहरी नीति क्यों 9 जुलाई 2021 आगरा में आजाद समाज पार्टी की एक भव्य रैली का आयोजन किया जिसमें आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अपने आप को सविधान के दाता बाबा भीमराव अंबेडकर का अनु आई कहते हैं और दूसरी तरफ अपनी राजनीतिक रैलियों में संविधान और कोविड-19 की गाइड लाइन ओं की धज्जियां उड़ाई जा रही है आजाद समाज पार्टी की जाति तोड़ो समाज जोड़ो रैली का आयोजन किया गया जिसमें आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ना तो खुद मास्क लगाया और ना ही अपने किसी कार्यकर्ता को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया सोशल डिस्टेंसिंग से तो आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष आगरा के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाई क्या सिर्फ आम आदमी के शादी पार्टियों में भीड़ होने से कोरोना फैलता है राजनैतिक पार्टियों की रैली में कोरोना नहीं फैलता आजाद समाज पार्टी की रैली में एसपी सिटी खुद मौजूद रहे लेकिन कॉविड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ते देखते रहे लेकिन किसी पदाधिकारी या कार्यकर्ता पर कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाई

आगरा से अर्जुन सिंह की रिपोर्ट

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आगरा आगमन

जाति तोड़ो समाज जोड़ो रैली का आयोजन

रैली में नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग ना मास्क

कानून का डंडा सिर्फ आम आदमी के लिए

कोरोना फैला तो कौन होगा जिम्मेदार

हजारों आदमियों की रैली की परमिशन किसने दी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R