आगरा ब्रेकिंग…. पीड़ित परिवार कार्रवाई कराने के लिए भटक रहा दर-दर..

आगरा ब्रेकिंग….

पीड़ित परिवार कार्रवाई कराने के लिए भटक रहा दर-दर..

एत्माद्दौला थाने चौकी में नहीं लिजाति तहरीर नाही होती कोई सुनवाई

बेटी की मौत के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल..

सर में चोट लगने से हुई थी महिला की मौत

पति से हुए झगड़े में गंभीर चोट लगने से हुई मौत

पीड़ित परिवार का आरोप है कि ससुराली जनों ने लड़की को मारा पीटा था जिससे कि उसके गंभीर चोट आई थी..

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई थी महिला की मौत..

कुछ वर्ष पहले हुई थी पीड़ित की लड़की की शादी थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में..

पीड़ित परिवार रहता है थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र के दरगाह कमाल खा के पास..

योगीराज में न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रहा महिला का परिवार..

पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस लड़के के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए हमारे ऊपर ही उल्टा दबाव बना रही है थाना एत्माद्दौला पुलिस

पीड़ित का आरोप है लड़के पक्ष की तरफ से आई है मोटी रकम इसलिए पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

पीड़ित का आरोप है कि थाने पर तैनात एसआई ने जरूरी कागजात लेकर थाने से लौटाया पीड़ित को वापस

एक महीना बीत जाने के बाद भी एत्माद्दौला थाने में नहीं हो रही कोई सुनवाई नाही लिखा मुकदमा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R