आगरा बिग ब्रेकिंग। दिनदहाड़े स्विफ्ट कार चालक युवक की दबंग लोगों ने की गोली मारकर हत्या
आगरा बिग ब्रेकिंग।
दिनदहाड़े स्विफ्ट कार चालक युवक की दबंग लोगों ने की गोली मारकर हत्या
जमीनी विवाद रंजिश को लेकर दबंग लोगों ने खेत से घर लौट कार चालक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
गोली लगने से युवक की मौत के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे खाई में पलटी क्षतिग्रस्त
जिप्सी कार सवार तीन दबंगों ने युवक की चलती कार के बगल से मारी गोली, सीने में लगने से मौत
खाई में पलटी कार को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस घटना का लिया संज्ञान
जिप्सी कार से गोली मार कर भाग रहे दबंग हत्यारों को कस्बा बाह में पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले की जांच में जुटी
थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत बाह,इटावा मार्ग पर पारना मोड़, कमालपुरा के पास का मामला।