आगरा थाना सैया पुलिस को एक सफलता हाथ लगी
नोएडा में बैठकर आगरा में कर रहा था लूट आगरा थाना सैया पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है पिछले दिनों तहरा के जन सुविधा केंद्र पर हथियारों के बल पर हुई लूट का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है बीते दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान सभी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के पास से लगभग ₹65000 तीन तमंचा बाइक बरामद की है यशपाल मास्टरमाइंड है जो नोएडा में बैठा हुआ था वहीं से बैठकर अपने साथियों को लूट करने का प्लान बता रहा था किस तरह लूट करनी है कहां जाना है और किस तरह घटना को अंजाम देना है ₹85000 लूटे गए थे जिसमें से ₹20000 लगभग बदमाशों ने खर्च कर लिए अन्य बाकी रकम पुलिस ने बरामद कर ली है गिरफ्तार आरोपी नेमीचंद कुशवाह पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ठीपुरी थाना डौकी नरेश कुशवाहा पुत्र ओमप्रकाश निवासी ठीपुरी डौकी आकाश पुत्र बबलू सेक्टर 6 आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा यशपाल पुत्र राजकुमार निवासी तहारपुर थाना सैया लूट की घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश फरार हो गए थे फोन के माध्यम से सरगना यशपाल साथियों को भागने का रास्ता भी बता रहा था