झांसी:- सी ओ ने पद भार संभाला

सी ओ ने पद भार संभाला
गिरबर सिह झाँसी

झांसी- सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक का मऊरानीपुर सीओ के पद से स्थानांतरण झांसी होने पर उनकी जगह पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बी के तिवारी नेशुक्रबार को कार्यभार संभाला। उन्होंने बताया कि लोगों की जन समस्याओं का निस्तारण के साथ महिलाओं की सुरक्षा पर चलाए जा रहे जागरूक अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को जागरुक करना रहेगा। साथ ही यातायात सप्ताह के अंतर्गत गत चल रहे अभियान को प्रत्येक बुधवार को विशेष रुप से लागू किया जाएगा जिस में बाइक सवार बिना हेलमेट तथा कार चालक बिना सीट वेल्ट के पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी। तथा नगर को अपराध मुक्त ओर नियंत्रण रखना पहली प्राथमिकता होगी अपराधी बक्से नही जाएंगे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R