झाँसी:- बाइक सबारो ने महिला के पचास हजार रुपया छीने
बाइक सबारो ने महिला के पचास हजार रुपया छीने
गिरबर सिह झाँसी
झाँसी– बैंक से पैसा निकालकर टेक्सी से घर जा रही महिला के साथ बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली पुलिस जांच में जुटी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला छिपयात निवासी कलावती पत्नी पूरन श्रीवाश ने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर पंजाब नेशनल बैंक से ₹50000 निकाल कर घर जा रही थी। की जैसे ही वह सौरभ स्वीट हाउस के थोड़ी आगे पहुंची की तभी अचानक पीछे से दो बाइक सवार आये और उसके हाथ से थैला छीनकर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गए तथा महिला की चीख पुकार निकलने लगी। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी बी के तिवारी कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा उन्होंने बताया कि वह उस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करेंगे। एवं महिला की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा हैं