आगरा ब्रेकिंग मोटरसाइकिल सहित युवक नाले में गिरा।
आगरा ब्रेकिंग
मोटरसाइकिल सहित युवक नाले में गिरा।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के टेडी बगिया 100 फुटा रोड पर नाला बना नदी ।
नगर निगम स्मार्ट सिटी की खुली पोल ।
मोटरसाइकिल अपाचे सहित युवक नाले में गिरा ।
युवक को दुकानदारों ने बाहर निकाला लेकिन युवक की मोटरसाइकिल नाले में नहीं मिल रही है ।
इलाके के लोग नाले के अंदर घुसकर मोटरसाइकिल की कर रहे हैं तलाश ।
पहली बारिश में ही खुली सफाई अभियान व नवीन आगरा की पोल।
अगर नगर निगम द्वारा टेडी बगिया क्षेत्र के नालों की नहीं हुई सफाई तो इससे और भी ज्यादा होंगे हालात खराब ।