आगरा ब्रेकिंग — खेत किनारे हरे पेड़ों को काट रहे थे दबंग, विरोध करने पर किसान की पिटाई ।।
आगरा ब्रेकिंग —
खेत किनारे हरे पेड़ों को काट रहे थे दबंग, विरोध करने पर किसान की पिटाई ।।
शिकायत को लेकर किसान ने लगाया दबंगों द्वारा झोपड़ी में आग लगाने का आरोप ।।
आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान, अनाज, कपड़े, नगदी जलकर राख ।।
पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मामले से कराया अवगत, पुलिस मामले की जांच में जुटी ।।
थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत कौंध गांव के पास का मामला ।।