आगरा में होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित।

आगरा में होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित।

सेना भर्ती कार्यालय, आगरा द्वारा सूचित किया गया है कि भर्ती कार्यालय, आगरा (उ0प्र0) द्वारा जनपद आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, काशगंज एवं फिरोजाबाद के युवाओं के लिये भारतीय सेना की भर्ती दिनांक 15 फरवरी से 08 मार्च 2021 तक आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई थी। इस भर्ती में जो अभ्यर्थी शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा में पास हुए थे, उनकी लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2021 को एक्ल्व्य स्टेडियम, आगरा में होने जा रही थी, जो पूरे भारत में कोरोना और मौसम खराब की स्थिति के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिये आर्मी भर्ती कार्यालय, आगरा के हेल्प लाइन नम्बर 0562-2288084 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R