आगरा: 57 साल के हौजरी व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
आगरा: 57 साल के हौजरी व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
विस्तार
आगरा के कालिंदी विहार के ज्योति कुंज में शुक्रवार रात को घर में 57 साल के हौजरी व्यापारी ने सीने पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घटना के पीछे तनाव की आशंका जताई गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ज्योति कुंज निवासी राजीव अग्रवाल का हौजरी का थोक का व्यापार है। घर के पास ही फैक्टरी भी है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। घर में पत्नी और बेटे हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात तकरीबन साढ़े दस बजे राजीव घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में चले गए।
कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। इस पर बेटा और पत्नी कमरे में पहुंचे।राजीव जमीन पर पड़े हुए थे। उनके खून निकल रहा था। पास ही तमंचा भी था। यह देखकर पत्नी की चीख निकल गई। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि राजीव बीमार थे। कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था। तनाव में आकर आत्महत्या की आशंका है। गोली सीने के पास लगी है। तमंचे को कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।