जमीनी विवाद को लेकर रात में खेत पर सो रहे व्यक्ति पर परिवारी जनों ने बोला हमला।

जमीनी विवाद को लेकर रात में खेत पर सो रहे व्यक्ति पर परिवारी जनों ने बोला हमला।
बाह। जमीनी विवाद को लेकर व्यक्ति पर परिवारी जनों ने उस समय हमला बोल दिया जब वह रात को अपने खेत पर सो रहा था सोते समय उसके छोटे वह बड़े भाई ने हमला बोल दिया।
जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव रुदमुली का है जहां उदय प्रताप सिंह का अपने दोनों भाइयों रविंद्र उर्फ टिल्लर व विनोद उर्फ लटूरी से जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है खेती के बंटवारे को लेकर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के बाद मामला शांत हो गया और उदय प्रताप सिंह रात को खेत की रखवाली के लिए अपने खेत पर जा पहुंचा पीड़ित उदय प्रताप सिंह का आरोप है के सोते समय उसके भाई रविंद्र और विनोद ने उस पर किसी धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित उदय प्रताप सिंह का प्राथमिक उपचार करवाया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
प्रभारी निरीक्षक बाह ने बताया कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R