आगरा ब्रेकिंग :- कस्बा अछनेरा में सूने मकान को बनाया चोरों ने निशाना चटकाए ताले ।
आगरा ब्रेकिंग :-
कस्बा अछनेरा में सूने मकान को बनाया चोरों ने निशाना चटकाए ताले ।
मकान मालिक और किराएदार के लाखों रुपए के आभूषण व नगदी को किया पार ।
CRPF जवान धर्मेंद्र शर्मा का 12 तोले सोना 1 किलो चांदी व 50000 नकदी को किया पार ।
ज्वेलर्स मकान मालिक उमेश वर्मा के लगभग 300000 रुपए के आभूषणों को किया पार ।
CRPF जवान धर्मेंद्र शर्मा परिवार सहित गए हुए थे मथुरा ।
मकान मालिक ज्वेलर्स उमेश वर्मा का परिवार रहता है आगरा ।
CRPF जवान धर्मेंद्र शर्मा की केरल में है पोस्टिंग, किराए से रहता है अछनेरा में परिवार ।
मकान का गेट खुला हुआ देख पड़ोसियों ने दी CRPF जवान धर्मेंद्र शर्मा को सूचना ।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ।
घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ।
थाना अछनेरा क्षेत्र के कस्बा की घटना ।