आगरा,बाह ब्रेकिंग। सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित युवकों की कार को तीन युवक गंभीर रूप से घायल
आगरा,बाह ब्रेकिंग।
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित युवकों की कार को तीन युवक गंभीर रूप से घायल
टायर फटने के कारण सड़क किनारे खड़ा हुआ था ट्रक,पीछे से घुसी कार हुई क्षतिग्रस्त चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीण
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल युवकों को सीएचसी केंद्र बाह में कराया भर्ती,
चिकित्सकों ने गंभीर हालत में तीनों घायलों को हायर सेंटर किया आगरा रेफर, इलाज जारी
कार सवार घायल युवक बताए गए है तीनों भाई इटावा से जारहे थे आगरा तभी हुआ हादसा
थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर नरहोली मोड के पास बीती देर रात मामला।