उन्नाव:- प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त अभियान के बावजूद भी सड़कों की है दुर्दशा

प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त आदेस से जिले की कई सडको की आज भी है दुर्दसा. ….
प्रदेश मे योगी सरकार के आदेस से भी उन्नाव की कई सडको को रोना पड रहा आपनी हालत पर एेसा ही एक मामला नजर मे है!

उन्नाव के-
फतेहपुर चौरासी।योगी सरकार का प्रदेश की सभी सड़के गढ्ढा मुक्त करने का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है । लेकिन कुछ सड़कें आज भी विभाग कीg- उदासीनता की शिकार हैं । क्षेत्र के अहमदाबाद माथर से नगर पंचायत ऊगू को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग का देखने को मिला जो लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते यह सड़क गड्ढों में तब्दील होकर पूरी तरह जर्जर हो गयी है । जिस पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है । वहीं माथर से रज्ज़ाकपुर होते हुए ऊगू को जाने वाली सड़क भी अपने हाल पर आंसू बहा रही है । जिसमें डामर नाम का कुछ भी नही बचा है केवल गिट्टियां ही मुंह चिढ़ा रही हैं । आपको बता दें कि क्षेत्र के गांव पट्टी हमीद , सैंता,तकिया,अजिगँवा, शकुराबाद,पट्टी उस्मान,सुक्खा खेडा, मुन्नू खेड़ा,आदि सहित दर्जनों गांवों को ब्लाक मुख्यालय आने के लिए यह मुख्य और कम दूरी का मार्ग है , जिसकी वजह से इससे काफी लोग सफर करते थे,लेकिन खराब सड़क की वजह से लोगों ने इधर न आकर हुलासी कुआं से घूम कर लगभग चार किलोमीटर का चक्कर लगाकर ब्लाक मुख्यालय जाते हैं । सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे होने से अहमदाबाद माथर से ऊगू तक करीब 3 किमी का सफ़र खासकर साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों के लिए जोखिम भरा है कदम साबित हो रहा है । गड्ढों भरा रास्ता होने की वजह से आये दिन सड़क पर चलने वाले राहगीर व क्षेत्र व ग्रामीणांचलो के बच्चे स्कूल जाते समय सड़क पर गिर कर घायल हो चुके हैं ।
यही नहीं क्षेत्र के बरुआघाट से शाहपुर खुर्द वाया गुड़ियन खेड़ा गांव को जोड़ने वाला मार्ग की हालत भी खस्ता है । जिसकी लंबाई लगभग दो किलोमीटर है । उक्त मार्ग भी विभाग की नजरअंदाजी का शिकार है। विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है और उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है योगी सरकार द्वारा चलाया जा रहा अभियान गढ्ढा मुक्त कैसे साबित होगा यह एक सोचनीय विषय है।
क्षेत्र के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख बलबीर सिंह पूर्व , ग्राम प्रधान कुड़ीना जयशंकर यादव , राजू सिंह निवासी मतलबपुर आदि गांव के लोगो ने बताया कि हम लोगो को ब्लाक का सफर बड़ा लंबा लगता है ।
उन्नाव ब्यूरो भारत टी.वी न्यूज

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R