आगरा ब्रेकिंग — पुलिस ने पकड़ा अजगर लील रहा था मोबाइल

आगरा ब्रेकिंग — पुलिस ने पकड़ा अजगर लील रहा था मोबाइल

थाना बरहन को मिली सफलता शातिर मोबाइल और लैपटॉप गैंग पुलिस के हत्थे चढ़े ।।

शातिर लुटेरे ट्रेन, शादियों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लूट की वारदात को देते थे अंजाम ।।

नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बीच में वारदातों को देते थे अंजाम ।।

शातिर बदमाश अपने गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों को छोड़कर ।।

चोरी एवं लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम ।।

बरहन पुलिस ने शातिर लुटेरों से एक दर्जन मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए ।।

थाना बरहन पुलिस के हत्थे चढ़े दो लुटेरे, पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर भेज रही जेल ।।

पुलिस ने शीलेन्द्र और अजय उर्फ अज़गर को वैधानिक कार्रवाई कर भेज रही जेल ।।

अजय उर्फ नैना उर्फ अज़गर ने अपने पेशे के साथ नहीं की गद्दारी, जहाँ से शादी होने जा रही थी उसी घर में शातिर ने वारदात को दिया अंजाम ।।

शातिर ने अपनी होने वाली ससुराल में ही चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, जिसके चलते शादी टूटी ।।

दोनों शातिरों पर दर्ज़ हैं कई मुकदमे ।।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R