युबक की गोली मारकर हत्या,मचा कोहराम*
युबक की गोली मारकर हत्या,मचा कोहराम*
आगरा खंदौली के गांव बहरामपुर में खेत में पानी चले जाने पर शनिवार को गांव के ही दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गोली सुमित के जबड़े में जा घुसी। पीड़ित पक्ष ने आनन फानन में पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
भोला और सोनवीर पुत्रगण मनोहर सिंह परमार निवासी गांव बहरामपुर थाना खंदौली का गुढ़ा रोड पर मछली पालन का तालाब है।दो दिन पड़ी मूसलाधार बारिश से तालाब लबालब भर गया और तालाब की मेड़ टूट गई। पानी सहित मछली सुमित पुत्र प्रमोद परमार के खेत में बह गईं और वहां पानी भर गया। इस पर दोनों पक्ष में शनिवार देर शाम कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
इसी दौरान आदित्य उर्फ एबी अपने पिता भोला पुत्र मनोहर सिंह के साथ वहां पहुंचा और उसने अपने रिश्ते के चाचा सुमित (28) को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। गोली सुमित के जबड़े में लगकर पार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुमित को आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भेजा, जहां उसकी हालात गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
*खन्दौली थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई है।* हत्यारोपी अभी फरार हैं।आरोपियों के घरों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।