*अखिलेश यूपी में फिर चाहते है महागठबंधन,कहा-बीजेपी से लड़ना है या सपा से,तय कर लें बसपा व कांग्रेस*

*अखिलेश यूपी में फिर चाहते है महागठबंधन,कहा-बीजेपी से लड़ना है या सपा से,तय कर लें बसपा व कांग्रेस*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश 2022 का विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे उत्तर प्रदेश में चुनावी गुल खिल रहे है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सपा का दरवाजा सभी छोटे दलों के लिए खुला हुआ हैं।अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वे ऐसे सभी दलों को साथ लाने की कोशिश करेंगे।पिछले विधानसभा चुनाव में गठबंधन सहयोगी रहे दल कांग्रेस और बसपा की तरफ एक बार फिर बड़ी हसरत के साथ हाथ बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने ये तय करने को कहा है कि वह किस पक्ष में हैं।
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा की इन दलों बसपा और कांग्रेस को तय करना चाहिए कि उनकी लड़ाई बीजेपी से है या समाजवादी पार्टी से है।यूपी 2022 विधानसभा चुनाव में गठबंधन की संभावनाओं को लेकर सपा सुप्रीमों ने कहा,सभी छोटे दलों के लिए दरवाजा खुला हुआ हैं और कई छोटे दल हमारे साथ पहले से हैं और हमारे साथ आएंगे।

सपा सुप्रीमों से उनके चाचा शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है इस पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि हम कोशिश करेंगे कि सभी दल बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हो जाएं।ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की अगुआई वाली भागीदारी मोर्चा जिसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी शामिल हैं से भी जुड़े सवाल पर सपा सुप्रीमों ने कहा कि अभी तक उनसे कोई बात नहीं हुई है।सपा सुप्रीमों ने बसपा और कांग्रेस जैसी बीजेपी के विरोधी दल से भी यह तय करने को कहा है कि वे किस पक्ष में हैं और उनकी लड़ाई किस पार्टी से है।सपा सुप्रीमों नै कहा कि इन दलों को तय करना चाहिए कि उनकी लड़ाई किससे है।
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने पेगासस जासूसी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए के पास लोकसभा में 350 सीटें हैं। कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है।सरकार जासूसी से क्या निकालना चाहती है। इसके जरिए वे विदेशी ताकतों की मदद कर रहे हैं।

अब आने वाले समय में देखना होगा कि सपा के खुले हुए दरवाजे में बसपा और कांग्रेस अंदर जाती है या नही है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R