आगरा यमुना किनारा मार्ग दो महीने के लिए होगा बंद, ये रहेगा रुट डायवर्जन

आगरा यमुना किनारा मार्ग दो महीने के लिए होगा बंद, ये रहेगा रुट डायवर्जन

। 2 महीने के लिए यमुना किनारा हाथी घाट मार्ग बंद किया जा रहा है 5 अगस्त यानी कल गुरुवार से स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 1200 एमएम की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा जो लगभग 2 महीने तक चलेगा। इस कार्य के चलते 5 अगस्त से लेकर 4 अक्टूबर तक रूट डायवर्जन किया जा रहा है। इस दौरान पूरे 2 महीने तक यमुना किनारा हाथी घाट मार्ग बंद रहेगा।
जानकारी के मुताबिक बिजलीघर स्थित अंबेडकर चौक से हाथी घाट तक स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 12 एमएम की पाइप लाइन डाली जानी है। पाइप लाइन डालने का यह काम कल 5 अगस्त से शुरू होगा जो 4 अक्टूबर तक चलेगा। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के सहयोग से रूट डायवर्जन किया गया है।
रूट डायवर्जन इस प्रकार रहेगा –
-बिजलीघर बस स्टैंड से फीरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़ के लिए संचालित होने वाली बसें बिजलीघर बस स्टैंड पर न आकर आइएसबीटी स्टैंड से जाएंगी।
-फीरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ की तरफ से आकर ग्वालियर की ओर आने वाले सभी भारी वाहन इनर रिंग रोड से तोरा पुलिस चौकी से एकता चौकी होकर जाएंगे।
-मथुरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें ग्वालियर की ओर जाना है, ऐसे वाहन दक्षिणी बाइपास होकर जा सकेंगे।
-आंबेडकर पुल की तरफ से हाथी घाट की ओर जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन आंबेडकर चौक से जीवनी मंडी चौराहा होकर जाएंगे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R