उन्नाव के- प्रदेश मे योगी सरकार के आदेस से भी उन्नाव की कई सडको को रोना पड रहा आपनी हालत पर एेसा ही एक मामला नजर मे है!
प्रदेश मे योगी सरकार के आदेस से भी उन्नाव की कई सडको को रोना पड रहा आपनी हालत पर एेसा ही एक मामला नजर मे है!
उन्नाव के-
फतेहपुर चौरासी।योगी सरकार का प्रदेश की सभी सड़के गढ्ढा मुक्त करने का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है । लेकिन कुछ सड़कें आज भी विभाग कीg- उदासीनता की शिकार हैं । क्षेत्र के अहमदाबाद माथर से नगर पंचायत ऊगू को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग का देखने को मिला जो लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते यह सड़क गड्ढों में तब्दील होकर पूरी तरह जर्जर हो गयी है । जिस पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है । वहीं माथर से रज्ज़ाकपुर होते हुए ऊगू को जाने वाली सड़क भी अपने हाल पर आंसू बहा रही है । जिसमें डामर नाम का कुछ भी नही बचा है केवल गिट्टियां ही मुंह चिढ़ा रही हैं । आपको बता दें कि क्षेत्र के गांव पट्टी हमीद ,