तहसील समाधान दिवस में महिलाओं ने काटा हंगामा*

तहसील समाधान दिवस में महिलाओं ने काटा हंगामा*

विभाग के कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप

सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची समाधान दिवस

जिलाधिकारी एसएसपी सुन रहे थे फरियादियों की फरियाद

फरियादी स्थल से 10 कदम की दूरी पर मुख्यमंत्री का होल्डिंग पड़ा था उल्टा

आरो प्लांट कई महीने से है बंद आम जनता के लिए पानी नहीं

आगरा सरकार द्वारा सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किए गए हैं पहले समाधान दिवस मंगलवार को लगाए जाते थे लेकिन अब शनिवार को आयोजित किए जाते हैं तहसील एत्मादपुर में सुबह 10:00 बजे जैसे ही समाधान दिवस प्रारंभ हुआ तो 1 दो शिकायत लेकर फरियादी पहुंचे लेकिन जैसे ही जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह एवं एसएसपी मुनिराज जी समाधान दिवस में पहुंचे उसके बाद तो फरियादियों की लाइन लगना प्रारंभ हो गई सैकड़ों की संख्या में फरियाद लेकर महिलाएं तहसील पहुंच गई लेकिन गेट पर खड़े तहसील कर्मचारी महिलाओं को अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे थे महिलाओं ने जमकर हंगामा काटना प्रारंभ कर दिया उसके बाद महिलाओं की गूंज अधिकारियों के कानों में पड़ी तो कुछ पुलिसकर्मी क्षेत्राधिकारी सहित महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए बाहर निकल कर आ गए महिलाओं का कहना था कि एत्मादपुर नई बस्ती मैं विद्युतीकरण नहीं कराया गया है पानी के लिए लोग तरस रहे हैं जबकि सरकार द्वारा सभी कस्बा गांव गली मोहल्लों में दीनदयाल विद्युत योजना के तहत निशुल्क बिजली लाइन लगाई गई है लेकिन उनकी तरफ कोई भी विद्युतीकरण नहीं हुआ है महिलाओं का आरोप था के विद्युत विभाग के कर्मचारी कनेक्शन के नाम पर ₹35000 की मांग कर रहे हैं दूसरी तरफ एक टोली महिलाओं की आवाज के रुपए लेने की शिकायत करने पहुंची उनका आरोप था कि ढूंढा विभाग के एक कर्मचारी द्वारा आवाज के नाम पर ठगी की जा रही है पीड़ितों द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि नई बस्ती में विद्युतीकरण के लिए कनेक्शन धारकों से पैसा लिया जाएगा उसी के बाद विद्युतीकरण किया जाएगा शिकायतकर्ता पैसा देने को तैयार नहीं है वही डूढा बिभाग की शिकायत पर जिलाधिकारी का कहना था कि संविदा कर्मी की शिकायत की गई है उसकी जांच की जा रही है समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायत जमीनी विवादों को लेकर दी गई उसका निस्तारण जल्द किया जाएगा वैसे तो ऐसे दर्जनों पीड़ित दिखाई दिए जो सालों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है कई शिकायत कर्ताओं का आरोप था कि तहसील कर्मचारी उनके प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते और नहीं समाधान दिवस की कोई रसीद काट कर देते अब देखना होगा कि पीड़ितों की शिकायत का कब तक निशान होगा या फिर ढाक के तीन पात ही रहेंगे हंगामा होने का यह कोई पहला मामला नहीं है आज दिन समाधान दिवस में एतमादपुर तहसील के अंदर हंगामा होते दिखाई देते हैं लेकिन अधिकारी पीड़ितों की शिकायत पर अमल नहीं करते तहसील में लगा आरो प्लांट कई महीने से बंद पड़ा है जनता के लिए पीने के लिए पानी नहीं है अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है तो वही समाधान दिवस के दौरान तहसील के अंदर एक दीवाल के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होल्डिंग उल्टा पड़ा हुआ था जिस पर लिखा हुआ था 1076 महत्वपूर्ण योजना यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक महिलाओं पर हो रहे अपराध को लेकर चलाई गई मुहिम में लगाए गए होल्डिंग थे जिस पर दक्षता लिखा था महिलाएं इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है लेकिन एत्मादपुर तहसील के अंदर मुख्यमंत्री का होल्डिंग खुद उल्टा पड़ा हो तो यहां के अधिकारियों से क्या उम्मीद लगा सकते हो यह तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं जैसे ही मीडिया के कैमरे होल्डिंग की तरफ चले तो आनन-फानन में तहसील के कुछ कर्मचारी दौड़े और होल्डिंग को सीधा कर दिया जब इस तहसील में मुख्यमंत्री उल्टी पड़े हो तो आम जनता कैसे सीधे काम करा सकती है कर्मचारी और अधिकारी भी उल्टे काम करने में लगे हैं कई कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए हैं एत्मादपुर तहसील में लगातार भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते रहते हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R