एत्माउद्दौला पुलिस को नहीं मिला सेल्स ऑफिसर
एत्माउद्दौला पुलिस को नहीं मिला सेल्स ऑफिसर
डकैत की पत्नी मोना को पुलिस ने किया गिरफ्तार डकैत फरार
किराए का मकान किया खाली
टेंपो में बंधी पोटली को लेकर सीसीटीवी कैमरे में कैद
परिजनों ने गुमशुदगी के बाद नाम दर्ज अपहरण का कराया मुकदमा दर्ज
गांधीनगर क्षेत्र में एक घर के अंदर घुसते हुए दिखाई दिया सुनील
सुनील की बाइक को एक युवक ठिकाने लगाने ले जाते हुए दिखाई दिया
पुलिस ने कई लोगों को उठाया
परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
पुलिस लगी तलाश में नहीं मिला पक्का सुराग
आगरा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस टू निवासी सुनील कुमार शर्मा एक सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्य करता था 2 अगस्त को घर से अपने काम के लिए निकला था आखरी लोकेशन गांधीनगर क्षेत्र में दिखाई दी उसके बाद उसे धरती लील गई आसमान कुछ भी सुराग नहीं लग रहा 3 अगस्त को सुनील के भाई संतोष शर्मा द्वारा थाना एत्माद्दौला पर गुमशुदगी दर्ज कराई पुलिस छानबीन में जुटी तो कुछ सुराग पुलिस को हाथ लगे गांधीनगर क्षेत्र स्थित एक घर में सुनील कुमार घुसते हुए दिखाई दे रहा है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ उसके बाद घर से बाहर नहीं निकला उसकी बाइक को एक युवक मकान के बाहर से ठिकाने लगाने के लिए ले जाते हुए दिखाई दे रहा है लगभग 2 घंटे बाद फिर वही युवक वापस उसी घर में आता है उसी घर से एक टेंपो में रखकर पोटली ले जाते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं उस पोटली में क्या था यह तो पुलिस की छानबीन के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन जिस व्यक्ति का वह घर था उसका पता पुलिस लगा चुकी है डकैत और उसकी पत्नी मोना किराए पर रहती थी वह भी इस समय घर छोड़कर फरार हैं बैग और हेलमेट उसी घर में बरामद हुआ है बताया जाता है कि डकैत और मोना पहले सुनील के घर में किराए पर रहते थे कुछ लोगों से ट्रांस यमुना क्षेत्र में उनका मुकदमा भी चल रहा है अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है पुलिस इस घटना से इनकार करने में लगी हुई है लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उन लोगों तक नहीं पहुंच सकी और नहीं सुनील को बरामद कर सके हालांकि सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है सुनील के भाई संतोष कुमार शर्मा द्वारा थाने पर अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज कराया जिसमें अजय उर्फ डकैत उसकी पत्नी मोना योगेश जयपाल देवेंद्र पुष्पेंद्र नामजद है पुलिस छानबीन में जुटी हुई है लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसका पति डकैत अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है सुनील के घर में आने जाने वालों का तांता लगा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सुनील की एक बेटी लगभग 3 वर्ष की है जो दिन रात अपने पापा के आने की राह देखती रहती है ना खाती है ना पीती है दिल रात रोने में लगी रहती है पुलिस कब तक इस मामले का खुलासा कर पाती है या फिर कुछ अनहोनी होने के बाद ही पुलिस उस घटना तक पहुंच पाएगी