9 महीने बीत जाने के बाद भी रैन बसेरा के नहीं दिए पैसा
9 महीने बीत जाने के बाद भी रैन बसेरा के नहीं दिए पैसा
एत्मापुर कस्बा में लगाया गया था सदियों में रैन बसेरा
बिल्डिंग का किराया और ड्यूटी करने वाले कर्मचारी को नहीं मिले पैसे
नगर पालिका के ईओ ने चेक का फोटो दिखा कर दी तसल्ली
सरकार पर भारी पड़ रहा विपक्ष का दबंग
पैसों के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुका है कर्मचारी
और मकान मालिक
मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश में लगे हैं एत्मादपुर नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी और कुर्सी पर बैठा व्यक्ति
नगर पालिका में आती है भ्रष्टाचार की बू
आगरा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार काम करने में लगी हुई है लेकिन कुछ नगर पालिका में बैठे विपक्षी दल के नेताओं द्वारा सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है तारी मामला एत्मादपुर विधानसभा का है एत्मादपुर नगर पालिका के अंदर सर्दियों के दिनों में रैन बसेरा लगाया गया था रैन बसेरा की देखरेख के लिए आमिर खान पुत्र अब्दुल अजीज निवासी एत्मादपुर नियुक्त किया गया था जिस जगह रैन बसेरा बनाया गया उस बिल्डिंग को भी किराए पर लिया गया सर्दी चली गई गर्मी आ गई सरकार भी जाने वाली है लेकिन अधिकारी और विपक्षी नेताओं ने सरकार को बदनाम करने के लिए रैन बसेरा के अभी तक कर्मचारी को पैसे नहीं दिए नहीं बिल्डिंग का किराया दिया कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन विपक्ष का नेता सत्ताधारी नेताओं और अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है सरकार भाजपा की या विपक्षी दलों की अधिकारी भी इस नेता के आगे घुटने देख चुके हैं नगर नगरपालिका के अधिकारी द्वारा फर्जी चेक का फोटो दिखाकर दिल में तसल्ली दे दी और अपना पल्ला झाड़ लिया है बताया गया है कि लोक डाउन के दौरान आगरा में एक गौशाला पर ड्यूटी नगरपालिका के यो की लगाई गई थी उस दौरान भी दबंगों द्वारा एक पत्रकार को आतंकवादी बताया गया सूत्रों की माने तो या अधिकारी अपने आप को विपक्षी पार्टियां के नेताओं का रिश्तेदार बताता है ईओ की दबंगई किसी से छुपी नहीं है एक बार नगर पालिका में शिकायत करने गई महिला के साथ भी इसी अधिकारी द्वारा अभद्रता की गई थी कर्मचारी और जनता के लोगों को भद्दी भद्दी गालियां अधिकारी द्वारा दी जाती हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुर्सी पर विराजमान विपक्ष का नेता सत्ताधारी सरकार को बदनाम करने में लगा हुआ है अब पीड़ित द्वारा तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की है देखना होगा कि कब तक समस्या का समाधान होगा नहीं तो पीड़ित सीधे मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाएगा आखिरकार सरकार की योजनाओं को पलीता लगाते हुए विपक्षी दल के नेता और अधिकारी दिखाई दे रहे हैं