आगरा ब्रेकिंग: दस हजार सीओ लेगा और 5 हजार इंस्पेक्टर दो हजार सिपाही,
आगरा ब्रेकिंग:
दस हजार सीओ लेगा और 5 हजार इंस्पेक्टर दो हजार सिपाही,
केस से नाम निकलवाने को भाजपा नेता ने मांगे 17 हजार रुपय
ऑडियो में कहा किसी भी मामले में क्षेत्राधिकारी लेते हैं कम से कम 10 हजार रुपए
ऑडियो में बोला भाजपा नेता महानगर अध्यक्ष भानु महाजन से बात कराई तब माने सीओ
परिजनों से बातचीत का भाजपा नेता का ऑडियो हुया वायरल
भाजपा नेता का बताया जा रहा ऑडियो
अपनी गाड़ी पर मंडल अध्यक्ष लिखकर चलता है
सूत्रों की माने तो मंडल अध्यक्ष का खास व्यक्ति बताया जाता है
बड़ा सवाल क्या आगरा एसएसपी मुनिराज जी इस ऑडियो की कराएंगे जांच ?
आखिर कैसे पता चलेगा यह ऑडियो पुलिस की मिलीभगत का है या पुलिस की छवि को धूमिल करने का ?
देखना होगा भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन भाजपा की छवि को धूमिल करने वाले भाजपा नेता पर करेंगे कोई कार्रवाई या मिलीभगत से चल रहा सब खेल ?
अगर वोडियो हकीकत है तो पुलिस विभाग की खोली पोल
थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला