आगरा ब्रेकिंग — आगरा एत्मादपुर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया खुलासा ।।
आगरा ब्रेकिंग —
आगरा एत्मादपुर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया खुलासा ।।
शातिरों चोर गैंग से पुलिस ने 19 मोबाइल, 12 हजार रुपए, वैगन आर गाड़ी, एक स्कार्पियो भी बरामद की है ।।
पुलिस पिछले 6/7 माह से मोबाइल लूट के मामलों की करेगी जाँच ।।
पूरा गैंग हाथरस के सादाबाद का है ।।
ऑटो और बस स्टैंड से अपना शिकार तैयार करते हैं ।। सवारियों को बैठाकर सुनसान क्षेत्र में वारदात को अंजाम देते हैं ।।
यह लोग राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेस वे पर वारदात को अंजाम देते थे ।।
आगरा की पुलिस ने तीन घटनाओं का खुलासा किया है ।।
शातिर चोर आगरा के साथ-साथ मथुरा और अलीगढ़ का में भी घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम ।।
पुलिस ने पाँचों शातिरों को वैधानिक कार्रवाई कर भेज रही जेल ।।