शाम तक गिरफ्तारी नहीं तो नप जाएंगे थानेदार

शाम तक गिरफ्तारी नहीं तो नप जाएंगे थानेदार

बीती रात आगरा के वरिष्ठ पत्रकार के घर पर हुआ जानलेवा हमला

1 दर्जन से अधिक भू माफियाओं ने की तोड़फोड़ लूटपाट

दबंग भू माफिया के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

सैकड़ों की संख्या में पत्रकार पहुंचे कप्तान कार्यालय

एसएसपी ने दिए आदेश शाम तक गिरधारी नहीं तो कार्रवाई

एडीएम सिटी को दिया प्रार्थना पत्र

भू माफिया घोषित होंगे आरोपी

राजस्व की टीम ने बताया कि पुलिस की सेटिंग से हो रहा है जमीन पर कब्जा

पुलिस खाती है माफियाओं से भगोना भरा बिरयानी

मेहताब बाग पार्क ग्यारह सीडी ए डी ए पार्किंग में भू माफियाओं के साथ पुलिस लेती है अंगूर की बेटी का मजा

दो दरोगाओं के नाम आए सामने भू माफिया से साठगांठ सट्टेबाजों से भी यह दरोगा कमाते हैं लाखों रुपए

एत्माद्दौला स्मारक के बराबर में हर घंटे लॉटरी खोलने वाले से ली थी मोटी रकम

कप्तान साहब अगर दरोगाओं की सीडीआर निकलवा ले तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

भू माफियाओं से दरोगा करते हैं व्हाट्सएप कॉल से लेन-देन की बात

आगरा सरकार किसी की हो लेकिन भू माफिया सट्टे माफिया खनन माफिया चोर डकैत कम होने के नाम नहीं ले रहे अधिकारी और नेता लाख दावे करते रहे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है हर रोज लूट डकैती हत्या बलात्कार जमीनों पर अवैध कब्जा के मामले सामने आते हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर ढाक के तीन पात रहते हैं पानी मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कछपुरा का है यहां रहने वाले आगरा के वरिष्ठ पत्रकार सज्जन सागर के घर पर बीती रात एक दर्जन से अधिक हथियारबंद भू माफियाओं ने हमला बोल दिया और घर में जमकर तोड़फोड़ कर लूटपाट कर ली परिजन मकान की छत पर जान बचाने के लिए पहुंचे और शोर-शराबा किया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस को देख भू माफिया भाग खड़े हुए जैसे ही घटना की जानकारी मीडिया को मिली सैकड़ों की संख्या में पत्रकार बंधु घटनास्थल पर पहुंचे तत्काल तहरीर देकर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया लेकिन आरोपी फरार हो गए किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिला मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में एसएसपी मुनिराज जी से पत्रकार मिले और जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग रखी वहीं तत्काल पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाका पुलिस को आदेश दिए हैं कि शाम तक गिरधारी नहीं हुई तो अंजाम बुरा होगा दूसरी तरफ एक प्रार्थना पत्र एडीएम सिटी को सौंपा है जिसमें भू माफियाओं के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज है और करोड़ों की जमीन सरकारी भेज चुके हैं इनके खिलाफ भूमाफिया की धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए जब राजस्व टीम से पूछा गया तो राजेश टीम ने अपने हाथ हिलाते हुए कह दिया के पुलिस की मिलीभगत से भूमि पर कब्जा हो रहा है और भूमाफिया हर रोज जमीन भेजते हैं इसी बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि कौन दोषी है लेकिन हकीकत तो यह है कि यह भू माफिया हर 2 दिन बाद दो दरोगा को बिरयानी और शराब पहुंचाते रहते हैं जहां तक कि मेहताब बाग पार्क के बाहर यह दिए की बनी पार्किंग में शाम को पुलिस शराब पार्टी भू माफियाओं के साथ बैठकर करती है खनन माफिया और भू माफियाओं का लेन देन दरोगा का व्हाट्सएप के माध्यम से होता है जब भी कॉल की जाती है व्हाट्सएप कॉल की जाती है जिससे कोई जानकारी न मिल सके बीते दिनों हर घंटे की लॉटरी लगाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और लाखों रुपए लेकर छोड़ दिया जबकि यह दरोगा अपने आप को बहुत ईमानदार बताने में लगता है कई कोबरा वाले और दरोगा इस मामले में लिप्त हैं एक सटोरिया का मामला भी कुछ दिनों गर्म आया था सीटीआर निकाली गई थी उसमें भी इसी दरोगा का नाम आया था दो चौकियों पर तैनात दरोगा थानेदार से भी ऊपर कमाई करने में लगे हुए हैं अब देखना होगा कि कब तक कार्रवाई होती है आरोपी गिरफ्तार होकर कब जेल जाएंगे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R