आगरा,बाह ब्रेकिंग। मनचले शोहदे युवक ने घर में घुसकर अकेली युवती के साथ की छेड़छाड़ विरोध करने पर धमकी
आगरा,बाह ब्रेकिंग।
मनचले शोहदे युवक ने घर में घुसकर अकेली युवती के साथ की छेड़छाड़ विरोध करने पर धमकी
घर में अकेली युवती को देख मौका पाकर घर में घुसा आरोपी युवक
छेड़छाड़ कर युवती को रुपए का लालच देकर गलत कार्य को कहा आरोप
युवती के विरोध करने पर आरोपी युवक ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी लेकर हुआ फरार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 (क),452,504,506 के तहत मामला किया दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का मामला।