उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग यूपी में चार महीने बाद आज से स्कूल खोल दिए गए है ।

उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग
यूपी में चार महीने बाद आज से स्कूल खोल दिए गए है ।

उत्तर प्रदेश में आज से 50 फीसदी उपस्तिथि के साथ स्कूल खुल गए है । इस दौरान कोवीड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है । बच्चो को थर्मल स्क्रमिग और सेनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश मिल रहा है आज से 9वी से 12वी तक के स्कूल दो शिफ्ट में खोल दिए गए है ।
प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 अगस्त से 6 से 8 तक के और 1 सितंबर से 1 से 5 तक के स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए है । उन्होंने कहा है की अब इस समय प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण होने के कारण स्कूल फिर से खोले जा सकते है । आज प्रदेश के 17 जनपदों में एक भी नया मरीज नही है । परंतु स्कूलों में कॉविड प्रोटोकॉल का सकती से पालन होना चाहिए इस पर नजर रखी जाए ।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R