आगरा बिग ब्रेकिंग, आगरा में तिरंगे और राष्ट्रगान के विरोध पर मुकदमा दर्ज,

आगरा बिग ब्रेकिंग,

आगरा में तिरंगे और राष्ट्रगान के विरोध पर मुकदमा दर्ज,

15 अगस्त को आगरा की शाही जामा मस्जिद में ध्वजारोहण के बाद हुआ था राष्टगान,

अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष असफाक सैफी व शाही जामा मस्जिद के चैयरमेन असलम कुरेशी थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,

मस्जिद परिसर में झण्डारोहण के बाद इस्लामिया एजेंसी के चेयरमैन असलम को शहर मुफ़्ती कुदस खुबेब रूमी ने झण्डारोहण को बताया था हराम, फ़ोन पर दी गयी असलम कुरेशी की धमकी,

मस्जिद चेयरमेन असलम कुरेशी ने अनुसार मुफ़्ती आये दिन व्यानबाजी कर शहर की फिजा करना चाहते हैं खराब,

ऑडियो वायरल होने के बाद असलम कुरेशी की तहरीर पर आगरा के थाना मंटोला में मुकद्दमा दर्ज ,

राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत सेक्शन 3 , व धारा 3,153-B,505,505 (1)(b)508 के तहत मुकदमा दर्ज,

मामले को लेकर हिन्दू वादी संगठनों ने भी की थी शहर मुफ़्ती पर मुकदमे की मांग,

पुलिस ने शहर मुफ़्ती खुबेब रूमी और उनके बेटे हम्मदुल कुद्दस पर किया मुकदमा दर्ज,

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R