आगरा ब्रेकिंग — आगरा में विधान सभा तैयारियों को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज आगरा पहुँचे ।।

आगरा ब्रेकिंग —

आगरा में विधान सभा तैयारियों को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज आगरा पहुँचे ।।

आगरा में बूथ तैयारियों को लेकर ऊर्जा मंत्री कार्यर्ताओं से हुए रूबरू ।।

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को किया साझा ।।

जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह स्थानीय विधायक महेश गोयल के साथ कई जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद ।।

विधानसभा खेरागढ़ के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं के मंडल अध्यक्ष को बताया देव तुल्य कार्यकर्ता ।।

आगरा के सरस्वती विधा मंदिर खेरागढ़ में ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सबका साथ सबका विकास सब का विश्वास को लेकर भाजपा सरकार आगे बढ़ रही ।।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गरीबी से निकलकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते हैं इसलिए वह जानते हैं कि गरीबी को किन किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है इसलिए भाजपा सरकार सबसे अधिक निचले तबके को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है ।। वहीं विपक्ष के लोग पहले अपना विकास करते हैं बाद में कुछ बसता है वह जनता तक पहुंचता है ।। उसमें भी भ्रष्टाचार का घुन रहता है ।।

आज भारतीय जनता पार्टी पहली ऐसी सरकार है जिसने निचले तबके तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है ।। देश की सीमाओं को और अत्यधिक सुरक्षित करने का काम भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है ।। भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने इसको लेकर केंद्र सरकार काम कर रही है ।।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R