आगरा:- बालको ने पेश की महानता की मिशाल
आगरा थाना शाहगंज एक 3 वर्षीय बालिका को पहुंचाया थाना सूचना चाइल्ड लाइन के टोल फ्री न. 1098 पर दी गयी। सूचना पाकर चाइल्ड लाइन सदस्य थाना शाहगंज पंहुचे। चाइल्ड लाइन सदस्य ने पाया कि उक्त बालिका को 10 वर्षीय 2 बालक क्रमशः मोनू और ऋषि थाने लेकर आये थे। इसके बाद चाइल्ड लाइन सदस्य ने उक्त दोनों बालको से बातचीत की गयी। तब दोनों बालको ने बताया कि उन्हें उक्त बालिका काली मंदिर शाहगंज में रोते हुयी मिली थी। जब बालिका के परिजन नहीं मिले। तो वह बालिका को थाने लेकर आ गये। चाइल्ड लाइन द्वारा बालिका के परिजनों से संपर्क कर लिया गया और बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इस दौर में लोग किसी की मदद नहीं करते है। तब इन दोनों बालको ने मानवता की एक मिशाल पेश की है।