आगरा कप्तान को देख सर्दी में पुलिस को आया पसीना

आगरा कप्तान को देख सर्दी में पुलिस को आया पसीना आगरा पुलिस कप्तान अमित पाठक इन दिनों सादा कपड़ों में निरीक्षण के लिए शहर के अंदर निकल जाते हैं वह किस जगह किस थाने किस चौराहे पर पहुंच जाएं किसी को नहीं पता सादा कपड़ा पहने बाइक पर सवार तो कभी ऑटो में बैठ कर निरीक्षण के लिए निकलते हैं पुलिस को कानों-कान भनक नहीं पड़ती जब कप्तान पहुंच जाते हैं उसके घंटों बाद पुलिस अपना होश संभाल पाती है जब तक कप्तान जाने को तैयार होते हैं 2 दिन से कप्तान की इस फिल्मी निरीक्षण ने इन दिनों सर्दियों में भी पुलिस को पसीना दिला दिया है शनिवार को पुलिस कप्तान कई थानों का निरीक्षण करते हुए थाना एत्माद्दौला के रामबाग चौराहे पर सादा कपड़े पहन कर पहुंच गए वहां की पुलिस कप्तान को पहचान नहीं पाई ऑटो का आतंक जाम का झाम देख कप्तान आग बबूला हो गए और पुलिस देखती रहेगी कौन है यह व्यक्ति जब पुलिस के कानों में भनक पड़ी कि पुलिस कप्तान निरीक्षण पर आए हुए हैं तो थाना एत्माउदौला पुलिस को सर्दी में पसीना आ गया कप्तान की नाराजगी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि कप्तान थाना एत्माउदौला पुलिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R