बसई मोहम्मदपुर:- चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी भीषण आग

चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी भीषण आग
मामला थाना बसई मोहम्मदपुर के क्षेत्र के ग्राम नगला चूरा ठार उदय सिंह का है नगला चूरा निवासी चौखेलाल पिता कंचन सिंह उम्र 46 साल के घर रात चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई गांव वालों और मौके पर फायर बिग्रेड कर्मचारी पहुँचे। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने बड़ी ही मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया आग उनके गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा ने ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कंबल देने का आदेश आश्वासन दिया और उन्होंने मौके पर लेखपाल को बुलवाकर प्रशासनिक मदद देने का भी आश्वासन दिया
चोखेलाल की पूरी साल भर की रखी हुई जमा पूंजी जलकर राख हो गई रिपोर्ट पिंकेश वर्मा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R