राजस्थान के बेरोजगारों की मांग को लेकर अर्द्धनग्न होकर अजमेर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

राजस्थान के बेरोजगारों की मांग को लेकर अर्द्धनग्न होकर अजमेर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

9 दिसम्बर को अजमेर कलेक्ट्रेट पर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवकों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। सर्दी के बावजूद इन युवकों ने अर्द्धनग्न होकर सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का आमरण अनशन 9 दिसम्बर को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। जबकि कानाराम जाट की तबीयत बिगड़ने के कारण आमरण अनशन खत्म करवा दिया गया। उपेन यादव ने कहा कि भले ही उनकी जान चली जाए लेकिन वे तब तक अनशन करते रहेंगे, जब तक प्रदेश के बेरोजगारों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता। प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में रीट शिक्षक भर्ती 2014 द्वितीय लेवल की नियुक्ति प्रक्रिया के आदेश जारी करने व द्वितीय श्रेणी का परिणाम जारी करने की मांग की गई। इसी प्रकार एलडीसी 2013 सहित अन्य लम्बित भर्तियों को भी पूरा करने की मांग की गई। इससे पहले युवाओं ने जयपुर रोड स्थित राजस्थान लोक सेवाआयोग के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अर्द्धनग्न होकर एक रैली के तौर पर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में प्रदेशभर के बेरोजगार युवक बुरी तरह परेशान हैं। सरकार ने यदि बेरोजगारों को राहत नहीं दी गई तो अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट डाला जाएगा। इसके लिए महासंघ के कार्यकर्ता घर-घर जा कर प्रचार करेंगे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R