उन्नाव:- प्रदेश मे योगी सरकार होते हुऐ भी संविधा कर्म चारियों का जीवन आज भी अंधेरे मे डूबा.

प्रदेश मे योगी सरकार होते हुऐ भी संविधा कर्म चारियों का जीवन आज भी अंधेरे मे डूबा.
ग्राम कुइथर मे उ.प्र.जल निगम मे अॉपरेटर एवं चौकी दारी के पद पर ईमानदारी से करने वाला गांव का एक युवक जिसका नाम लाला s/o स्व.शिवराज जो की लगभग तीन से चार साल से बराबर कार्य कर रहा!
अब सात से आठ माह हो गये पर वेतन नही दिया जा रहा जब भारत टी.वी की टीम ने बात की तो लाला s/oशिवराज ने बताया की जल निगम के अवर अभियन्ता श्री विनोद ने बताया है की अब आपका वेतन ग्राम पंचाय से मिलेगा तो भारत टी.वी की टीम ने विनोद जे.ई से बीत की तो पता चला की सारा घोटाला वी.डी.ओ.एवं ग्राम प्रधान मिल कर रहे और गरीब आपरेटर के साथ गलतबरताओ किया जा रहा है क्या योगी सरकार का यही न्याय है की संविधा कर्मचारी से केवल काम लिया जाय और जब वेतन की बात आये तो कोई सुनवाई नही की जाय.
उन्नाव ब्यूरो भारत टी.वी. न्यूज

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R