आगरा 13 वर्षीय बच्ची से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

आगरा 13 वर्षीय बच्ची से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
. आगरा घर से शौच को निकली 13 वर्षीय बच्ची को गांव के ही एक युवक ने शौच से लौटते समय रास्ते में बने शौचालय मैं खींच ले गया और उसके साथ बलात्कार कर फरार हो गया बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया खंदौली क्षेत्र के गांव जु रेला थाना खंदौली निवासी 13 वर्षीय बच्ची सुबह शौच करने के लिए खेत पर गई थी लौटते समय रास्ते में गांव के ही प्रदीप पुत्र . उम्मेद सिंह ने उसे जबरदस्ती खींचकर शौचालय में ले गया और रेप कर फरार हो गया बच्ची वहां से किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे आदित्य ढाबा से गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R