आगरा:- आयुक्त की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आयुक्त की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आयुक्त श्री के0 राममोहन राव की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त लघु सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आबकारी, परिवहन, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, प्रवर्तन, विद्युत विभाग, वाणिज्य कर, बिक्रीकर, आई0जी0आर0एस0, नगर-निगम द्वारा रिकवरी आदि विभागों की लक्ष्य के सापेक्ष की गयी वसूली की प्रगति की समीक्षा हुई।
बैठक में मण्डल के नगर निगम मथुरा द्वारा 27 प्रतिशत, फिरोजाबाद नगर निगम द्वारा 37 प्रतिशत व आगरा नगर निगम द्वारा 64 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष रिकवरी किया गया। इस पर आयुक्त ने नगरायुक्त मथुरा व फिरोजाबाद को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष रिकवरी को शीघ्र पूर्ण किया जाय।
परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान आर0टी0ओ0 द्वारा गाड़ियों की चेकिंग न करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए आयुक्त ने नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए तथा जनपद आगरा की मण्डल के अन्य जनपदों के सापेक्ष राजस्व में कमी होेने पर परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि साफ्टवेयर अपडेट करने के कारण राजस्व में कमी आयी है। आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने अवैध शराब के कारखानों व तस्करी के विरुद्ध अधिक से अधिक छापे मारने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत चोरी रोकने के लिए नियमित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में आयुक्त ने जनपद आगरा के तहसील बाह व खेरागढ़ तथा जनपद मथुरा के तहसील छाता के तहसीलदारों द्वारा वादों का निस्तारण न करने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि मण्डल के जिलाधिकारियों व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को छोड़कर शेष अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को दैनिक कार्यों की डायरी लिखने के निर्देश दिए गए है, इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही आयुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ता के शिकायत का निस्तारण हुआ कि नहीं, जानकारी करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को फोन पर शिकायत कर्ता से अवश्य सम्पर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरायुक्त फिरोजाबाद के कार्यों में प्रगति न होने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा श्री गौरव दयाल, जिलाधिकारी मथुरा श्री अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी फिरोजाबाद नेहा शर्मा, जिलाधिकारी मैनपुरी श्री प्रदीप कुमार, नगरायुक्त आगरा श्री अरुण प्रकाश, नगरायुक्त फिरोजाबाद श्री जितेन्द्र कुमार, अपर आयुक्त श्री प्रभात कुमार शर्मा, अपर आयुक्त न्यायिक श्री अनिल कुमार यादव, मण्डल के अपर जिलाधिकरी(वित्त/राजस्व) तथा परिवहन, वाणिज्य, आबकारी व अन्य संबन्धित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।