आगरा:-आयुक्त ने फूट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये

आयुक्त ने फूट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये
       आयुक्त श्री के0 राममोहन राव की अध्यक्षता में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयुक्त लघु सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को सप्ताह में एक दिन तथा ए0डी0एम0, ए0सी0एम0, एस0डी0एम0 तथा सी0ओ0 को नियमित फूट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी आगरा श्री गौरव दयाल ने बताया कि अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, आदि जगहों उनके द्वारा फूट पेट्रोलिंग किया गया।
       आयुक्त ने  विगत तीन माह से मण्डल में एण्टी रोमियों स्क्वायड के कार्य न करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसे शीघ्र शुरु करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का शिष्टाचार व सम्मान किया जाय।
         बैठक में आयुक्त ने मण्डल के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों से कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाय। उन्होंने मण्डल के पुलिस अधीक्षकों से कहा कि गाड़ी चलाते समय जो लोग सीट बेल्ट व हेलमेट नहीं लगाते है उन्हें एक बार चेतावनी के उपरान्त अगली बार सीट बेल्ट व हेलमेट न लगाने पर चालान काटे जाने  के निर्देश दिये।
         बैठक में जिलाधिकारी आगरा श्री गौरव दयाल, जिलाधिकारी मथुरा श्री अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी फिरोजाबाद नेहा शर्मा, जिलाधिकारी मैनपुरी श्री प्रदीप कुमार, नगरायुक्त आगरा श्री अरुण प्रकाश, अपर आयुक्त श्री प्रभात कुमार शर्मा, अपर आयुक्त न्यायिक श्री अनिल कुमार यादव, सहित मण्डल के सभी पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R