बहराइच बालिकाओं के लिए कालेज़ों में लगेंगी शिकायत पेटिका
बहराइच बालिकाओं के लिए कालेज़ों में लगेंगी शिकायत पेटिका
बहराइच
09 दिसम्बर
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने समस्त विकास क्षेत्र के नोडल अधिकारियों एवं राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों के प्रिन्सिपल्स को निर्देश दिया है कि विद्यालयों में बालिकाओं की शिकायत के लिए तत्काल शिकायत पेटिका लगवायी जाये। इस सम्बन्ध में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि विद्यालय में बालिकाओं की अभिव्यक्ति के लिए सभी विद्यालयों में नारी सुरक्षा एव ंअपेक्षाओं के लिए बालिकाओं में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय तथा महिलाओं को सुरक्षा सम्बन्धी कानून/उपाय की जानकारी के लिए 1090 की वेबसाइट पर उपलब्ध आनलाइन फार्म सभी छात्राओं से भरवाये जायें।
शासन के निर्देशानुसार जनपद में मनाये जा रहे नारी सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत डीआईओएस की ओर से समस्त प्रिन्सिपल्स को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक विद्यालय में अध्यापकों/अध्यापिकाओं के साथ एक सत्र का आयोजन कर बालिकाओं के साथ विद्यालय में कैसा व्यवहार किया जाय, सह शिक्षा के सम्बन्ध में बालकों को संवेदनशील बनाने तथा बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के सम्बन्ध में वक्तव्य दिये जायें। सभी सम्बन्धित से यह भी अपेक्षा की गयी है कि इस सन्दर्भ में की गयी कार्यवाही की आख्या भी डीआईओएस को उपलब्ध करायी जाय।