सिंगरोली पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार,मोबाइल सहित नकदी बरामद*

सिंगरोली पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार,मोबाइल सहित नकदी बरामद*

सिंगरौली- बैढ़न पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी मनीष त्रिपाठी के टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार किया, जिसमें चोरी गए 8 सभी मोबाइल एवं मोबाइल दुकान के अन्य सामान मेमोरीकार्ड, कटर तथा नगदी रुपए जप्त किए गए|
दिनांक 7/ 11/17 को खुटार बाजार की रविनंदन गुप्ता की दुकान में चोरी हुई थी, जिसमें नगदी पैसा 20,000 चोरी गया था एवं दिनांक 5/12/17को प्रदीप कुमार जायसवाल की मोबाइल दुकान से 8 मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी गए थे,दोनों चोरियों में थाना बैढ़न में अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही थी, जिसमें मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों की पतासाजी की गई, जिस में एक संदिग्ध को पकड़ा गया जिसकी कड़ाई से पूछताछ करने पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक राज कुमार जैसवाल एवम दूसरा सूरज सोनी है दोनों जरौंधी के निवासी हैं,एवं खुटार में घूमते फिरते थे और रात्रि में दोनों दुकानों में चोरी किए थे, दोनों आरोपियों ने दोनों चोरियों का चोरी करना कबूल किया, जिन के कब्जे से चोरी गए सभी 8 मोबाइल मेमोरीकार्ड एवं दूसरी दुकान से चोरी गए नगदी पैसा को जप्त किया गया।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R