एटा:- जीआईसी मैंदान में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम
एटा राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का लाभ उठाएं
जीआईसी मैंदान में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम
दिव्यांगों की समस्याओं का समयवद्ध तरीके से प्राथमिकता पर निस्तारण करें-डीएम
एटा। राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण में स्व0 श्री बृजपाल सिंह यादव पीईएस स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक मेले के दूसरे दिन डीएम अमित किशोर ने पहुंचकर प्रतिभाग किया। इस दौरान जीआईसी प्रांगण में एक पहल दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए एक आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बरतने हेतु स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया। पुस्तक मेले मंे विभिन्न जनपद के प्रकाशकों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर छात्र, छात्राओं विशेषकर युवा वर्ग को जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान पुस्तक मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट, राजकमल प्रकाशन, वाणी, प्रभात, राजपाल, शिल्पायन, एकलव्य, भारतीय ज्ञानपीठ, भारत जनविज्ञान, जत्था, नवारूण, विज्ञान प्रसार, सस्ता साहित्य मण्डल स्वराज, रोहिणी बुक डिपो, मानसी पब्लिकेशन, गौतम आदि प्रकाशनों की पुस्तकें आकर्षण का केन्द्र रहीं। पुस्तक मेले में ज्ञानोपयोगी पुस्तकों की छात्र-छात्राओं, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों व साहित्यकारों ने प्रशंसा की, साथ ही पुस्तक मेले के आयोजक संजीव कुमार एआरएम रोडबेज ताज डिपो व उनके सहयोगी के इस प्रयास की बार-बार सराहना की गई।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण में स्व0 श्री बृजपाल सिंह यादव की स्मृति में आयोजित किये गये पुस्तक मेले में अपना सराहनी योगदान देने वाले आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुस्तक मेले का आयोजन जनपद के सराहनीय कार्य हैं, ऐसे पुस्तक मेले का आयोजन समय-समय पर अवश्य होना चाहिए। पुस्तक मेले के आयोजन से सर्वाधिक युवा वर्ग को प्रेरणा मिलती है, साथ ही वे अपने भविष्य के निर्माण में पुस्तकों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझ पाते हैं। पुस्तक मेले के आयोजन से छात्र, छात्राऐं साहित्य से जहां लाभान्वित हो पाती है, वहीं उनकी प्रतिभा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन में सहायता मिलती है।
डीएम ने कहा कि पुस्तकों का हमारे दैनिक जीवन में अत्यधिक महत्व है, पुस्तकों के माध्यम से ही हम अपने जीवन शैली को बदल सकते हैं, क्यों कि हर किताब हमें कुछ न कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों, अस्पतालों, थानों में दिव्यांगजनों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से समयवद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए। आगामी समय में जनपद में एक मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमंे दिव्यांगों को आवश्यक उपकरण वितरित किये जाएंगे।
एआरएम रोडबेज संजीव कुमार ने बताया कि पुस्तक मेला राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण में 10 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा, यद्यपि जिलाधिकारी महोदय के प्रयास से पुस्तक मेले का आयोजन आगामी तीन दिनों तक और बढ़ाया जा सकता है। उन्होंनेे जनपद के सभी महानुभाव, अधिकारियों, राजनीतिज्ञ बन्धुओं, शिक्षाविद, साहित्यकारों एवं शिक्षा से जुड़े सभी विद्यार्थियों विशेषकर युवा वर्ग से आग्रह है किया कि पुस्तक मेले में उपस्थित हों और ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अध्ययन कर उनको भारी छूट पर क्रय करें और मेले को भव्य बनाकर जनपद को गौरवान्वित करंें।
पुस्तक मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अनूप दुबे, अमित यादव एड0, सिद्धार्थ यादव सहित जनपद के शिक्षाविद, साहित्यकार, प्रतिष्ठित नागरिकगण आदि मौजूद थे।