आगरा:- श्री कृष्णा जन कल्याण समिति द्वारा हुआ एक पौधा बेटी के नाम रोपण
ब्यूरो रिपोर्ट भारत Tv भूपेंद्र सिंह
आगरा:- श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के द्वारा स्थापित रामा देवी बाल गुरुकुल के छात्र-छात्राओ द्वारा आज एक पौधा बेटी के नाम रोपित किया गया जिसमे गुरुकुल के छात्र-छात्राओ ने अलग-अलग तरह के ब्रक्ष रोपित किए जिसमे संस्था सचिव सोबरन शर्मा, रामा देवी, अध्यक्ष अरुण शर्मा, मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा,छात्र अभिषेक सारस्वत,अंकित शर्मा,अनुष्का सारस्वत,अंकित सारस्वत,तथा स्थानीय निवासी गुलाब सिंह भी सम्मिलित हुए इससे पहले भी संस्था द्वारा कई बार ब्रक्षरोपन किया गया है जिसमे संस्था अध्यक्ष बताते है इन सभी वृक्षों का रख-रखाव संस्था द्वारा स्वत; ही किया जाता है