इटावा:- मनाया गया विश्व मानवधिकार दिवस

इटावा विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया

इटावा जनपद मे आज 10दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस मनाया गया

इटावा जिला में रामकुमार राजपूत। राष्ट्रीय सचिव ने बताया जनता को जगरूक रहना चाहिए और अगर कही मानवाधिकार का हनन होता दिखे तो उसका तुरतं निषतार्ण किया जायेगा हम सबका यही सकंलप है की इटावा शहर से मानवाधिकार के हनन को रोकना है।

भारतीय संविधान’ मानवाधिकार की न सिर्फ़ गारंटी देता है, बल्कि इसे तोड़ने वाले को अदालत सजा भी देती है। संविधान के अनुच्छेद,45 देश में मानवाधिकारों की रक्षा करने के सुनिश्चित हैं।

विश्व मानवाधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष 10 दिसम्बर को मनाया जाता है। इस महत्त्वपूर्ण दिवस की नींव विश्व युद्ध की विभीषिका से झुलस रहे लोगों के दर्द को समझ कर और उसको महसूस कर रखी गई थी। ‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ की महासभा ने 10 दिसम्बर, 1948 को सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणापत्र को अधिकारिक मान्यता प्रदान की थी। तब से यह दिन इसी नाम से याद किया जाने लगा। किसी भी इंसान की ज़िंदगी, आज़ादी, बराबरी और सम्मान का अधिकार है- “मानवाधिकार”। ‘भारतीय संविधान’ इस अधिकार की न सिर्फ़ गारंटी देता है, बल्कि इसे तोड़ने वाले को अदालत सज़ा देती है। जिसमे विश्व मानवाधिकार दिवस के अबसर पर कई पदाधिकारी शामिल हुये जिसमे जिले के जिलाध्यक्ष देवेंद्र राजपूत जिला उपाध्यक्ष राकेश बाबू राजपूत जिला सचिव सलीम जिला उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह अन्य पदाधिकारी सामिल हुये

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R