आगरा गुजरात जाने की फिराक में था प्रेमी जोड़ा

आगरा गुजरात जाने की फिराक में था प्रेमी जोड़ा

चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन से दोनों को पकड़ा

200 किलोमीटर तक बाइक पर बैठ कर आ गई प्रेमी के साथ प्रेमिका

आगरा मोहब्बत की खातिर लोग अजब गजब तरीके अपनाते हैं कोई प्रेमिका को मोहब्बत की निशानी दिखाने के लिए लाता है तो कोई गुजरात घुमाने ले जाता है नाबालिग प्रेमी जोड़े फर्रुखाबाद से उड़ान भरी और मोहब्बत की नगरी पहुंच गए वहां से भी बाय खड़ी कर गुजरात की फिराक मे थे
सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धीरज अपनी टीम के साथ कैंट रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे। उसी समय उनकी नजर एक नवयुवक जुड़े पर पड़ी रेलवे प्लेटफार्म पर अकेले में बैठा देखा। तो कुछ शक हुआ तो उनसे पूछताछ की। दोनों पहले गुमराह करने का प्रयास करते रहे। चाइल्ड लाइन ने जीआरपी को बुला कर दोनों की काउंसलिंग की। जिसके बाद दोनों ने सच बताने में देर नहीं लगाई पूरा मामला जीआरपी के सामने रख दिया उन्होंने बताया कि बालिग होने मे कुछ महीने बाकी है दोनों लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं इसी कारण फर्रुखाबाद से बाइक चलाकर आगरा पहुंचे हैं अब आगरा से अहमदाबाद गुजरात के लिए गाड़ी देख रहे हैं

बाइक पार्किंग में
पूछताछ के दौरान पता चला कर
वह दोनों फर्रूखाबाद के रहने वाले हैं। एक दूसरे से प्यार करते हैं। इस बीच उन्हें पता चला कि प्रेमिका के परिजनों द्वारा उसके रिश्ते के लिए लड़का देखना शुरू कर दिया है। उसी कारण प्रेमी प्रेमिका को बाइक पर घर से लेकर भाग आया। बाइक उसने कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कर दी वह दोनों अहमदाबाद जाने की तैयारी में थे। लेकिन उससे पहले पकड़े गए

दोनों के परिजनों से की बात
काफी पूछताछ के बाद जीआरपी एवं चाइल्ड लाइन ने दोनों के परिजनों का नंबर लेकर उनसे बातचीत की। उनके द्वारा बताया कि पुलिस को दोनों के गायब होने की सूचना दे दी गई है सभी लोग रिश्तेदारी एवं अन्य जगह पर इनकी तलाश में लगे हुए हैं। परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक धीरज ने बताया कि दोनाें के परिवारी जनों को एवं संबंधित थाने को सूचना दे दी है। परिवारी जन दोनों को लेने आ रहे हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R