मथुरा:- 60 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

: मथुरा 60किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार थाना हाईवे कोतवाली पुलिस ने मथुरा के 3 बड़े गांजे तस्करों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया तस्करों के पास से पुलिस को 60किलो गांजा बरामद हुआ और 120000 रुपए भी बरामद हुए पुलिस को काफी दिनों से इन तस्करों की तलाश थी लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे थे सूत्रों की माने तो इन तस्करों के हाथ सत्ताधारी नेताओं से मिले हुए थे लेकिन पुलिस की सख्ती कि आगे सभी बौने साबित हुए पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीनों को जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना हाईवे कोतवाली इस्पेक्टर अवधेश कुमार त्रिपाठी व उनके थाने की टीम शामिल थी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R