जिला सतना मैहर में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रान्तीय बैठक

जिला सतना मैहर में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रान्तीय बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा

कार्यकम में सासंद गणेश सिहं ने शिरकत की कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए सासंद ने कहा कि भाजपा की पूरी दुनिया मे एक अलग पहचान है और भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे सभी वर्गो को काम करने के लिए अलग अलग मोर्चा बनाया है ताकि सभी को संगठनो के माध्यम से फायदा मिल सके आप लोग बुद्धजीवी वर्ग से आते है इसलिए पूरी दुनिया मे आप लोगो को गुरू का दर्जा दिया जाता है और आप लोगो के हर शब्द हर किसी के जीवन मे मील के पत्थर साबित होते है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R