जिला सीधी चुरहट लोक अदालत से 139 लोग लाभान्वित हुए

जिला सीधी चुरहट लोक अदालत से 139 लोग लाभान्वित हुए

ब्यूरो रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा

चुरहट: सिविल न्यायालय चुरहट में वर्ष के अंतिम माह राष्ट्रीय नेशनल लोक अदालत 9 दिसंबर को तहसील विधिक सेवा समिति चुरहट के द्वारा आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान दीप नारायण सिंह बिहार न्यायाधीश वर्ग एक विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री मुकेश गुप्ता श्रीमती मिनी गुप्ता बिहार न्यायाधीश वर्ग-2 अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री जे पी त्रिपाठी सचिव भारत लाल तिवारी A .D .P .O मुकेश अभिनंदन वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य भान सिंह राम विलास पटेल रमेश सिंह शेषमणि नामदेव के द्वारा मां सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण बाद दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया चुरहट न्यायालय में 4 खंडपीठ बनाई गई थी चारों खंडपीठ को मिलाकर 139 प्रकरण निपटाए गए बैंक के द्वारा 80 553 रुपए वसूले गएl

साथ में अधिवक्ता संघ परिसर में मध्यस्थ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें लोक अदालत में आए पक्षकारों को शिविर के माध्यम से न्यायाधीश महोदय और अधिवक्ताओं के द्वारा लोक अदालत में सुला करने के फायदे के बारे में बताया गया इस प्रकार 135 लोगों को लोक अदालत में फायदा मिला

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R