उन्नाव:- फिर खाकी पर लगा दाग

फ़िर खाकी पर लगा दाग

एक तरफ़ जनपद मे नारी सुरक्षा सप्ताह अभियान चला खाकी धारक जागरूप कर रहे वही दूसरी तरफ़ खाकी धारक पर छेड़छाड़ का युवती ने दर्ज कराया मुकदमा

मल्लवा के पूर्व कोतवाल व फतेहपुर चौरासी थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी पर छेड़छाड़ व लूट का मुकदमा दर्ज

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पूरे प्रदेश मे नारी सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाकर पुलिस महकमा विद्यालय जाकर व नुक्कड़ सभाये कर छात्राओं व महिलाओ को जागरूप कर रही है और वूमेन हेल्प लाइन ,एन्टी रोमियो स्क्वाड कि जानकारी देकर चुप ना बैठने कि नसीहत दे रही है नारी सुरक्षा सप्ताह पूरा होने से पहले ही खाकी पर लग गया दाग ॥

मल्लवा कोतवाली के पूर्व कोतवाल व तत्कालीन फतेहपुर चौरासी थाना प्रभारी सियाराम सरोज दो दरोगा व तीन सिपाहियो पर घर मे घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ करने व 20 हजार रुपये सहित एक मोबाइल लूट ले जाने का मुकदमा न्यायलय के आदेश पर कोतवाली मे दर्ज किया गया ॥

एक युवती ने न्यायलय मे अपील कर बताया की 21 मार्च 2016 को तत्कालीन कोतवाल सियाराम सरोज अपने दो दरोगा नसीर अहमद ,विनोद कुमार ,सिपाही पुष्पेंद्र,राकेश पटेल ,मनोज शुक्ला के साथ जबरन रात 9 बजे घर मे घुस आये और शराब बेचने का आरोप लगा खोजबीन करने लगे युवती के मना करने पर छेड़छाड़ करने लगे और घर मे रखे 20 हजार रुपये व एक मोबाइल उठा ले गये ॥न्यायलय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की ॥

निकाय चुनाव मे समय से उचित कार्यवाही ना करने पर कप्तान ने किया था लाइन हाज़िर

नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी मे चुनाव प्रचार को लेकर सपा ,भाजपा प्रत्याशी आपस मे भीड़ गये जिसमे वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग हुयी और थाना प्रभारी ने समय से कार्यवाही नही की जिसका संज्ञान पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि ने लेकर एल.आई.यू की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी सियाराम 16-17 नवम्बर की रात लाइन हाज़िर कर दिया

लाइन हाजिर सियाराम सरोज ने खुद को बताया निर्दोष ,शराब बेचने पर कार्यवाही करने की कही बात

तत्कालीन थाना अध्यक्ष सियाराम सरोज ने बताया कि युवती के पिता अवैध शराब बनाते थे मुखबिर कि सूचना पर उसके घर दबिस दी शराब के उपकरण मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया था ,रंजिश मे झूठा मुकदमा लिखवाया गया ॥

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R