आगरा:-भारतीय मानवधिकार संघटन ने जन जागरूकता कर मनाया अंतराष्ट्रीय मानवधिकार दिवस
ब्यूरो रिपोर्ट भारत Tv अरुण शर्मा
आगरा:-“”अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस” के उपलक्ष्य में भारतीय मानवाधिकार संगठन ने संजय प्लेस में एक रेली के माध्यम सॆ जन जागरूकता अभियान , दहेज उत्पीड़न , घरेलू हिंसा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे संघटन द्वारा लोगो को सरकार द्वारा चलने बाली विभिन्न योजनाओ पर भी प्रकाश डाला
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण कोहली , शिव कुमार राजौरा जी , हरी वसुंधरा अध्यक्ष अनुराधा शर्मा जी, मशूर कवित्रि सलोनी राना जी ने सरस्वती माता कि प्रतिमा पे माल्यार्पण करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया
राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कोहली ने बताया अगले साल (2018)अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर भारतीय मानवाधिकार संगठन 100 जन जागरूकता रेली आगरा कि विभिन मलिन बस्तियों में निकाल के और जन जागरूकता फैला कर एक इतिहास बनायेंगे
कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष अमर राजावत जी , जिला महासचिव पिंकी सिकरवार जी , अर्जुन रौह्तेल्ला जी, जिला सचिव वंदना परिहार जी , दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष रजत कुलश्रेष्ठ जी , महानगर महासचिव हरीश लालवानी जी , मनोज कुमार , अमन कुलश्रेष्ठ , डाल चंद निगम , मुकेश कुशवाह , रिंकू लवानीया , केदार , बंटी राठौर , मनोज चौहान ,जयंती प्रशाद , विकास आदि उपस्थित रहे