उन्नाव:- कपडे बदलते ही छात्र की गई जान…..

कपडे बदलते ही छात्र की गई जान…...

फतेहपुर चौरासी (उन्नाव) ११ दिसम्बर। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेज से घर आये छात्र ने अपने कपड़े बदलते ही अपनी चाची से कहा कि हमको बचालो जिस पर परिजन कुछ समझ पाते कि इसके पहले बच्चा बेहोश हो गया जिसे परिजनों ने आनन फानन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव साल्हेपुर पुरवा निवासी कक्षा 8 का छात्र सुभाष 12 वर्ष पुत्र कमलेश रोज की भांति सी.पी.टी.एन. इंटर कॉलेज मे पढने जाता था रोज की तरहा छात्र अपने विद्यालय सी.पी.टी.एन.इण्टर कॉलेज ऊगू से अपने घर आकर कपड़े बदलने लगा कि तभी पास में खड़ी चाची से कहा कि चाची हमको बचालो कहते ही बेहोस हो गया जिसे परिजनों ने आनन फानन  समुदायिक स्वाथ्य केंद्र सफीपुर में भर्ती कराया जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही मौजूद डाक्टरो ने बताया की किसी जहरीले कीड़े के काटने की संका जाहीर हो रही है। तभी इस होनहार बालक को सदा सदा के लिए खोने पर परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
भारत टी.वी न्यूज ब्यूरो उन्नाव.

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R